Nojoto: Largest Storytelling Platform

नहीं चमक कोई अपनी फिर भी सबसे न्यारा हैं बीच तार

नहीं चमक कोई अपनी 
फिर भी सबसे न्यारा हैं 
बीच तारों के चमचमाता 
ये चंदा कितना प्यारा हैं 

बैठ के ऊपर हमें निहारें   
आज भी सूत कतरती हैं 
चाँद में बैठी बूढ़ी अम्मा 
आज भी हमपर मरती हैं 

खेल मोबाइल थक जाते 
देख के टी वी सो जाते 
बच्चे मामा को भूले पर 
मामा नित छत पर आते चंदा मामा
नहीं चमक कोई अपनी 
फिर भी सबसे न्यारा हैं 
बीच तारों के चमचमाता 
ये चंदा कितना प्यारा हैं 

बैठ के ऊपर हमें निहारें   
आज भी सूत कतरती हैं 
चाँद में बैठी बूढ़ी अम्मा 
आज भी हमपर मरती हैं 

खेल मोबाइल थक जाते 
देख के टी वी सो जाते 
बच्चे मामा को भूले पर 
मामा नित छत पर आते चंदा मामा