Nojoto: Largest Storytelling Platform

White कहीं दूर थे तुम, ढूंढ लिया तुझे, मैंने मेरे

White कहीं दूर थे तुम,
ढूंढ लिया तुझे,
मैंने मेरे महादेव से,
मांग लिया तुझे,
तेरे लिए पता नहीं,
क्या कर जाऊ मैं,
तुझे अपने जीवन का,
अनमोल रतन जो मान लिया मैंने,
अब कुछ चाह नहीं पाने की,
तुझे पाया जो सबकुछ पा लिया मैंने,
तुझे पलकों पे बिठा के रखूंगी हमेशा,
और क्या कहूं तुझसे,
बस इतना जान लो जान हो मेरी तुम।।

©Varsha S
  #love_shayari #viral #poem #Love #you #you_and_me #lovelife #lovequotes