Nojoto: Largest Storytelling Platform

उसकी सहलियाँ आज उसको दुल्हन जैसी सजा रही होगी उसको

उसकी सहलियाँ आज उसको दुल्हन जैसी सजा रही होगी
उसको लाल सुर्ख जोड़ा पहना रही होगी
काजल लिपिस्टिक झुमके मेंहदी और पायल जो मेरे लिए पहनती थी
आज सहलियाँ उसको उसके शौहर के लिए सजा रही होगी!

जब वो सज सँवर के दुल्हन के लिबास में आ चुकी होगी
जब उसने अपने आपको आईने में निहारा होगा
उसको उस वक़्त मेरा ख्याल आया होगा
वो जब अपनी तस्वीरे मुझको भेजती थी
उसको तस्वीरो में खामियाँ और खूबियाँ गिनाता था!

वो ये सुन के कभी नाराज तो कभी खुश होती थी
आज ये सब सोचकर उसकी आँखो में अश्क आ गए होंगें
जब तक वो ये सब सोच रही होगीं
तब तक उसके घर वाले जयमाल के लिए कह रहें होगें
सब बराती और जनाती खुश हो रहे होगें!

बस एक वही तन्हा मेरे लिए अश्क बहा रही होगी
जब वो जयमाल के लिए स्टेज पे पहुँची होगी
इतने सारे लोगों में उसको मैं नजर ना आऊँगा 
वो बहुत बेताब हुई होगी किसी तरह उसने अपने आपको सँभाला  होगा!

आप सब बताओ जरा कैसे  जाता उसकी शादी में मैं
क्या जश्न मनाता अपनी तबाही में  मैं
उसको जब उसकी सहलियो ने गुलाबो से बना हार थमाया होगा
उसको गुलाब देख के मेंरा पहली दफा गुलाब देना याद आ गया होगा !

उसने ना चाहते हुए भी गुलाबो का हार शौहर के गले में पहनाया होगा
सब बराती जनाती उसे मुबारकबाद दे रहे होगें
उसने ना चाहते हुए भी गम मेंच मुस्कुराया होगा
उसने आज अपने माँ बाप की ख़ुशी कें लिए
उसने अपनी बेपनाह मुहब्बत से समझौते कर लिए!

उसको सात फेरों के लिए लाया जा रहा होगा
वो लड़खड़ाती हुई मंडप की ओर आ रही होगी
उसके मंडप पे आते ही पडिंत ने उसके हाथ को शौहर के हाथ में थमाया होगा!

उसके शौहर ने उसके माँग में अपने नाम का सिन्दूर भर दिया होगा
कल तक जो मेरी आज से उसको अपने नाम कर लिया होगा!

उसको जब रश्मो रिवाज से फुर्सत मिल गई 
उसने मुझको विडियो काल कर लिया
मैंने भी उसकी काल को उठा के बात कर लिया
उसने देख के मेंरे बेबसी के इस हाल को 
वो कहने लगी तुमने ये कैसा अपना हाल कर लिया!

मैंने संभाला किसी तरह अपने आप कोच
मैंने उसको शादी और नई ज़िन्दगी की शुरुआत को मुबारकबाद कह दिया 
मेरी जिन्दगी में आ ना सकी मेरे में  हो तुम
उसकी मुहब्बत को सीने में दफन कर दिया!

उसने मुझे इस हाल में देखकर गमगीन हो गई काल को काट दिया
मैंने उसकी मुहब्बत को अलविदा अलविदा कह दिया
उसकी विदाई का वक़्त का आ गया होगा 
वो अब अपनो और अपने शहर के गम में रो रही होगी
उसके भाई उसको शौहर की कार में बैंठा दिया होगा!

वो अपने नये शहर और नयी जिन्दगी की राह में जा रही होगी
कैसे गुजरेंगे जिन्दगी के पल शौहर के साथ बस यही सोच रही होगीं
जहाँ भी रहो तुम खुशहाल रहो तुमको यही दुआ दे रहा हूँ मैं
तुमको अलविदा अलविदा अलविदा अलविदा कह रहा हूँ मैं!
Abdul Kadir Raebarelvi
7/12/2022

©Abdul Kadir Raebarlevi 7/12/2022

#mountain
उसकी सहलियाँ आज उसको दुल्हन जैसी सजा रही होगी
उसको लाल सुर्ख जोड़ा पहना रही होगी
काजल लिपिस्टिक झुमके मेंहदी और पायल जो मेरे लिए पहनती थी
आज सहलियाँ उसको उसके शौहर के लिए सजा रही होगी!

जब वो सज सँवर के दुल्हन के लिबास में आ चुकी होगी
जब उसने अपने आपको आईने में निहारा होगा
उसको उस वक़्त मेरा ख्याल आया होगा
वो जब अपनी तस्वीरे मुझको भेजती थी
उसको तस्वीरो में खामियाँ और खूबियाँ गिनाता था!

वो ये सुन के कभी नाराज तो कभी खुश होती थी
आज ये सब सोचकर उसकी आँखो में अश्क आ गए होंगें
जब तक वो ये सब सोच रही होगीं
तब तक उसके घर वाले जयमाल के लिए कह रहें होगें
सब बराती और जनाती खुश हो रहे होगें!

बस एक वही तन्हा मेरे लिए अश्क बहा रही होगी
जब वो जयमाल के लिए स्टेज पे पहुँची होगी
इतने सारे लोगों में उसको मैं नजर ना आऊँगा 
वो बहुत बेताब हुई होगी किसी तरह उसने अपने आपको सँभाला  होगा!

आप सब बताओ जरा कैसे  जाता उसकी शादी में मैं
क्या जश्न मनाता अपनी तबाही में  मैं
उसको जब उसकी सहलियो ने गुलाबो से बना हार थमाया होगा
उसको गुलाब देख के मेंरा पहली दफा गुलाब देना याद आ गया होगा !

उसने ना चाहते हुए भी गुलाबो का हार शौहर के गले में पहनाया होगा
सब बराती जनाती उसे मुबारकबाद दे रहे होगें
उसने ना चाहते हुए भी गम मेंच मुस्कुराया होगा
उसने आज अपने माँ बाप की ख़ुशी कें लिए
उसने अपनी बेपनाह मुहब्बत से समझौते कर लिए!

उसको सात फेरों के लिए लाया जा रहा होगा
वो लड़खड़ाती हुई मंडप की ओर आ रही होगी
उसके मंडप पे आते ही पडिंत ने उसके हाथ को शौहर के हाथ में थमाया होगा!

उसके शौहर ने उसके माँग में अपने नाम का सिन्दूर भर दिया होगा
कल तक जो मेरी आज से उसको अपने नाम कर लिया होगा!

उसको जब रश्मो रिवाज से फुर्सत मिल गई 
उसने मुझको विडियो काल कर लिया
मैंने भी उसकी काल को उठा के बात कर लिया
उसने देख के मेंरे बेबसी के इस हाल को 
वो कहने लगी तुमने ये कैसा अपना हाल कर लिया!

मैंने संभाला किसी तरह अपने आप कोच
मैंने उसको शादी और नई ज़िन्दगी की शुरुआत को मुबारकबाद कह दिया 
मेरी जिन्दगी में आ ना सकी मेरे में  हो तुम
उसकी मुहब्बत को सीने में दफन कर दिया!

उसने मुझे इस हाल में देखकर गमगीन हो गई काल को काट दिया
मैंने उसकी मुहब्बत को अलविदा अलविदा कह दिया
उसकी विदाई का वक़्त का आ गया होगा 
वो अब अपनो और अपने शहर के गम में रो रही होगी
उसके भाई उसको शौहर की कार में बैंठा दिया होगा!

वो अपने नये शहर और नयी जिन्दगी की राह में जा रही होगी
कैसे गुजरेंगे जिन्दगी के पल शौहर के साथ बस यही सोच रही होगीं
जहाँ भी रहो तुम खुशहाल रहो तुमको यही दुआ दे रहा हूँ मैं
तुमको अलविदा अलविदा अलविदा अलविदा कह रहा हूँ मैं!
Abdul Kadir Raebarelvi
7/12/2022

©Abdul Kadir Raebarlevi 7/12/2022

#mountain