White कभी आसमान देख कर डर लगता है कितना विशाल है घने बादलों से घिरा, बारिश मे तो बिजली भी गिरती है और कई क़ो काल का ग्रास बना देती है, ये कुदरत अजब गजब रंग दिखाती है, इसके तड़ाव क़ो रोकना इंसान के बस की बात नहीं, जान माल का नुक्सान अलग लोग अपनी जान बचाते है पर पशुओ क़ो छोड भाग जाते है कैसे इंसान होते है मतलबी, बुरा लगता है किस पर दया करे, इंसान पृथ्वी क़ो खाली तो कर ही रहा चाहे खनिज हो पेट्रोल हो सोना चांदी और भी सेकड़ो चीजे जो धरती के अंदर मिलती है, मौसम की मार हर साल होती है और कितने ही मरते है... 🥹 ©puja udeshi #Sad_Status #kudrat #pujaudeshi