Nojoto: Largest Storytelling Platform

White फ़ैसलों का ये फासला कभी भी आसान नहीं है कौन

White फ़ैसलों का ये फासला कभी भी आसान नहीं है 
कौन कहता है की दिल कभी परेशान नहीं हैं...!!

मेरी ख़ामोशी के पीछे तो वो आँसू छिपे हैं
कौन कहता है की मेरे दर्द का नामो निशान नहीं हैं...!!

 तेरे संग उम्र भर का साथ रहने का ख़्वाब देखा हैं
कौन कहता है की मेरा कोई अरमान नहीं हैं...!!

 मेरे ही सामने मेरी ये ज़िंदगी भी अब धीरे-धीरे ख़त्म हो रही है 
कौन कहता है की मेरा कोई नुक़सान नहीं हैं...!!

©बेजुबान शायर shivkumar फ़ैसलों का ये फासला कभी भी #आसान नहीं है 
कौन कहता है की दिल कभी #परेशान नहीं हैं...!!

मेरी #ख़ामोशी के पीछे तो वो #आँसू छिपे हैं
कौन कहता है की मेरे दर्द का नामो निशान नहीं हैं...!!

 तेरे संग उम्र भर का साथ रहने का #ख़्वाब देखा हैं
कौन कहता है की मेरा कोई #अरमान नहीं हैं...!!
White फ़ैसलों का ये फासला कभी भी आसान नहीं है 
कौन कहता है की दिल कभी परेशान नहीं हैं...!!

मेरी ख़ामोशी के पीछे तो वो आँसू छिपे हैं
कौन कहता है की मेरे दर्द का नामो निशान नहीं हैं...!!

 तेरे संग उम्र भर का साथ रहने का ख़्वाब देखा हैं
कौन कहता है की मेरा कोई अरमान नहीं हैं...!!

 मेरे ही सामने मेरी ये ज़िंदगी भी अब धीरे-धीरे ख़त्म हो रही है 
कौन कहता है की मेरा कोई नुक़सान नहीं हैं...!!

©बेजुबान शायर shivkumar फ़ैसलों का ये फासला कभी भी #आसान नहीं है 
कौन कहता है की दिल कभी #परेशान नहीं हैं...!!

मेरी #ख़ामोशी के पीछे तो वो #आँसू छिपे हैं
कौन कहता है की मेरे दर्द का नामो निशान नहीं हैं...!!

 तेरे संग उम्र भर का साथ रहने का #ख़्वाब देखा हैं
कौन कहता है की मेरा कोई #अरमान नहीं हैं...!!