Nojoto: Largest Storytelling Platform

उलझे हुए मिजाज की लड़की हूँ मैं, कभी कभी खुद की बा

उलझे हुए मिजाज की लड़की हूँ मैं,
कभी कभी खुद की बातो में खो जाती हूँ,

तुम हिम्मत की बात मत करना, 
बड़ी बातों पर सब्र छोटी बातों पर अक्सर रो जाती हूँ ,

बात बात पर रूठ जाने की आदत है मुझे, 
कभी कभी खुद से ही ख़फ़ा हो जाती हूँ,

बजह नही जानती हालातो की, 
मसला ये है की मैं बहुत जल्दी जज्बाती हों जाती हूँ, 

मैं वो लड़की हूँ जो इस मतलबी 
दुनिया में हर रिश्ते दिल से निभाती हूँ....

©Sweety mehta
  #part2#selfanlysis