White परिवर्तन क्या है ? कली का फूल होना ? या फूल की माला ? परिवर्तन बदलाव है प्रकृति का ? या है वो खेल परस्तिथियो का, नियति क्या है ? सफर में रहना , या कही ठहर जाना ? मंजिल की आस लगाए बैठे रहना, या सतत कर्म को प्राथमिकता देना ? पंचतत्व क्या है ? जिनके जुड़ाव से निर्मिती ? या अलगाव से मृत्यु ? मृत्यु क्या है ? अंत है किसी किस्से का ? या प्रारंभ है किसी जीवन का ? सत्य क्या है ? परिवर्तन ? मृत्यु ? कर्म या नियति ? ©Ajay Chaurasiya #Satya