हर इक रण में अमर हो गया तेरे रण कौशल का परताप धन्य धरा राजपूताना हो गई जो आया राणा प्रताप ध्वजवाहक अबलो का था वो था जुल्मियो का सन्ताप गुजर गई सदिया मिटी नही अब तक हल्दी घाटि पे छाप भाला खद्ग्धारि काल सम राणा संग चेतक की पदचाप करते रहे है करते रहेंगे हम सबके दिल पर राज आप सभी को महाराणा प्रताप जयंती की हार्दिक शुभकामनाएँ। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप का जन्म 9 मई, 1540 ईस्वी को राजस्थान के कुंभलगढ़ दुर्ग में हुआ था। विक्रमी संवत कैलेंडर के अनुसार यह प्रतिवर्ष ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष तृतीया को मनाई जाती है जो कि इस वर्ष 25 मई को पड़ेगी। स्वतंत्रता को अपने प्राणों से भी अधिक प्रिय मानने वाले महाराणा प्रताप भारतीय संस्कृति की अमूल्य निधि हैं। साहस व संस्कार के बल पर कैसे एक व्यक्ति बड़ी से बड़ी चुनौती का सामना कर सकता है इसकी ज़िंदा मिसाल स्वयं महाराणा प्रताप हैं। #महाराणाप्रताप #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi