Nojoto: Largest Storytelling Platform

हर इक रण में अमर हो गया तेरे रण कौशल का पर

हर  इक  रण  में  अमर  हो  गया  
तेरे रण कौशल का परताप
धन्य  धरा  राजपूताना हो गई
जो आया राणा प्रताप
ध्वजवाहक  अबलो का था  वो 
था जुल्मियो का सन्ताप 
गुजर  गई सदिया  मिटी  नही 
अब तक  हल्दी घाटि  पे छाप 
भाला  खद्ग्धारि काल  सम  राणा 
संग  चेतक  की पदचाप  
करते  रहे  है  करते रहेंगे  
हम सबके दिल पर राज 



 आप सभी को महाराणा प्रताप जयंती की हार्दिक शुभकामनाएँ। 
वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप का जन्म 9 मई, 1540 ईस्वी को राजस्थान के कुंभलगढ़ दुर्ग में हुआ था। विक्रमी संवत कैलेंडर के अनुसार यह प्रतिवर्ष ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष तृतीया को मनाई जाती है जो कि इस वर्ष 25 मई को पड़ेगी। 
स्वतंत्रता को अपने प्राणों से भी अधिक प्रिय मानने वाले महाराणा प्रताप भारतीय संस्कृति की अमूल्य निधि हैं। साहस व संस्कार के बल पर कैसे एक व्यक्ति बड़ी से बड़ी चुनौती का सामना कर सकता है इसकी ज़िंदा मिसाल स्वयं महाराणा प्रताप हैं। 
#महाराणाप्रताप  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi
हर  इक  रण  में  अमर  हो  गया  
तेरे रण कौशल का परताप
धन्य  धरा  राजपूताना हो गई
जो आया राणा प्रताप
ध्वजवाहक  अबलो का था  वो 
था जुल्मियो का सन्ताप 
गुजर  गई सदिया  मिटी  नही 
अब तक  हल्दी घाटि  पे छाप 
भाला  खद्ग्धारि काल  सम  राणा 
संग  चेतक  की पदचाप  
करते  रहे  है  करते रहेंगे  
हम सबके दिल पर राज 



 आप सभी को महाराणा प्रताप जयंती की हार्दिक शुभकामनाएँ। 
वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप का जन्म 9 मई, 1540 ईस्वी को राजस्थान के कुंभलगढ़ दुर्ग में हुआ था। विक्रमी संवत कैलेंडर के अनुसार यह प्रतिवर्ष ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष तृतीया को मनाई जाती है जो कि इस वर्ष 25 मई को पड़ेगी। 
स्वतंत्रता को अपने प्राणों से भी अधिक प्रिय मानने वाले महाराणा प्रताप भारतीय संस्कृति की अमूल्य निधि हैं। साहस व संस्कार के बल पर कैसे एक व्यक्ति बड़ी से बड़ी चुनौती का सामना कर सकता है इसकी ज़िंदा मिसाल स्वयं महाराणा प्रताप हैं। 
#महाराणाप्रताप  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi
aj1171234504422

A J

New Creator