Nojoto: Largest Storytelling Platform

#ट्रेनिंग ये अच्छी बात है की हर इंसान में गुण है ज

#ट्रेनिंग
ये अच्छी बात है की हर इंसान में गुण है
जिसे वो कहता है नेचुरल है talent है ईश्वरीये देन है
लेकिन एक बात समझना होगा... trained इंसान पता चल ही जाता है कहीं ना कहीं टेक्निकलिटी की समझ आ ही जाती है
तो मेरा मानना है अगर प्रतिभा को प्रशिक्षण मिले तो एक अच्छी कला की उपज होगी.. शोखिया इंसान के पास कई talent होते है मगर ट्रेनिंग जरुरी है जमे रहने के लिए बुरा नहीं मानना है मेरी बातों का इस प्लेटफार्म पर लगभग लोग untrained है हाँ वो जिस काम को कर रहे होंगे उसमे भले वो सफल हो.... मगर कई वीडियो को देख मुझे लगा जो सभी को ज्ञान बाँट रहे है उन्होंने
अपनी सारी हदें तोड़ दी है ओर ये शर्मनाक है
फिर कई लोग है खास कर महिलाएं अनावश्यक रूप से दबदबा बनाये रखने के लिए किसी ना किसी की चुगली कर रहीं है... ये जो दिमाग लेकर घूम रहीं है उसे भी ट्रैनिग की आवश्यकता है
चाटुकारिता पता चल ही जाता है अच्छाई ओर बुराई आखिर कोई कितनी दिन छुपा पायेगा
मेरा अनुरोध है मुझे vibes पता चल जाता है किसकी मंसा कैसी है... ओर जो मुझे समझते है उन्हें ये पता ही है मैं भेड़चाल, groupism etc को नहीं अपनाती हूँ.....

©MALLIKA