Nojoto: Largest Storytelling Platform

असफ़ल हो गया था एक महत्वपूर्ण इन्तेहाँ में मैं , कि

असफ़ल हो गया था एक महत्वपूर्ण इन्तेहाँ में मैं ,
किसे सुनाता अपने इस असफलता की दास्तां मैं ?
कौन सुनता मेरी जीवन की ऐसी कहानियां ?
क्यों सुनता कोई भी मेरी ऐसी बेकार सी बात ?
क्या अच्छा किया था जो मैंने सुनेंगे मुझे सब लोग ?
ये कौन सी उपलब्धि थी जो जानना चाहेंगें लोग ?
ये समझ पाना बड़ी मुश्किल था अब क्या करूँ मैं ?
यूँ रोता ही रहूँ या हमेशा के लिए हो जाऊँ चुप मैं ?
आज कई सवालों पैदा हो रहे थे अब मन मे हमारे 
आज सोचने पे मजबूर हुआ था मैं आखिर कौन हूँ मैं ?
दुनिया मे अस्तित्व क्या है मेरा शायद कुछ भी तो नहीं ,
सोचने पे विवश था मैं जीने की क्या वजह है अब मेरी ?
मैं रहूं या ना रहूँ तो क्या फ़र्क पड़ेगा अब इस धरती पर ?
अबतक खुद को भी ना जान पाया था आखिर कौन हूँ मैं ?
इस प्रश्नों के हल ढूंढने के कई प्रयास करते रहता था मैं ,
जो बोल नहीं सकता था वो लिखने पे मजबूर अब था मैं ,
कोई ना था मेरी असफलता की ये दास्तां सुनने को वहाँ
उन परिस्थितियों ने ही मुझे सब लिखना सीखा दिया था ,
अब ख़ुद से पूछता हूँ मैं रोज ये सवाल आख़िर कौन हूँ मैं!!

~एक असफ़ल छात्र Part 1 (एक असफ़ल छात्र) 

More part coming soon ... 🙂

[ एक असफ़ल छात्र ]

असफ़ल हो गया था एक महत्वपूर्ण इन्तेहाँ में मैं ,
किसे सुनाता अपने इस असफलता की दास्तां मैं ?
असफ़ल हो गया था एक महत्वपूर्ण इन्तेहाँ में मैं ,
किसे सुनाता अपने इस असफलता की दास्तां मैं ?
कौन सुनता मेरी जीवन की ऐसी कहानियां ?
क्यों सुनता कोई भी मेरी ऐसी बेकार सी बात ?
क्या अच्छा किया था जो मैंने सुनेंगे मुझे सब लोग ?
ये कौन सी उपलब्धि थी जो जानना चाहेंगें लोग ?
ये समझ पाना बड़ी मुश्किल था अब क्या करूँ मैं ?
यूँ रोता ही रहूँ या हमेशा के लिए हो जाऊँ चुप मैं ?
आज कई सवालों पैदा हो रहे थे अब मन मे हमारे 
आज सोचने पे मजबूर हुआ था मैं आखिर कौन हूँ मैं ?
दुनिया मे अस्तित्व क्या है मेरा शायद कुछ भी तो नहीं ,
सोचने पे विवश था मैं जीने की क्या वजह है अब मेरी ?
मैं रहूं या ना रहूँ तो क्या फ़र्क पड़ेगा अब इस धरती पर ?
अबतक खुद को भी ना जान पाया था आखिर कौन हूँ मैं ?
इस प्रश्नों के हल ढूंढने के कई प्रयास करते रहता था मैं ,
जो बोल नहीं सकता था वो लिखने पे मजबूर अब था मैं ,
कोई ना था मेरी असफलता की ये दास्तां सुनने को वहाँ
उन परिस्थितियों ने ही मुझे सब लिखना सीखा दिया था ,
अब ख़ुद से पूछता हूँ मैं रोज ये सवाल आख़िर कौन हूँ मैं!!

~एक असफ़ल छात्र Part 1 (एक असफ़ल छात्र) 

More part coming soon ... 🙂

[ एक असफ़ल छात्र ]

असफ़ल हो गया था एक महत्वपूर्ण इन्तेहाँ में मैं ,
किसे सुनाता अपने इस असफलता की दास्तां मैं ?
suyash8512290706270

Suyash

New Creator