इल्म के बिना इंसान दीन और दुनिया से अनजान रहता है कुमारखंड(मधेपुरा)इकबाल राजा- प्रखंड के मदरसा फलांहुल मुस्लमीन यदुआपट्टी में एक दिवसीय दस्तार बंदी सह दीन बचाव जलसा का आयोजन अमीर-ए- तरीकत आरिफ उल्ला सैयद शाह अहमद नसर बनारसी सज्जादा नसी खानकाह इमदादिया बनारस के अध्यक्षता में आयोजित किया गया।जलसा का आगाज कारी मुख्तार अहमद व कारी जियाउर्रहमान की कुराने करीम के तिलावत से किया गया।मौके पर शायर-ए-इसलाम कारी अब्दुस सवातीन फैजाबादी व अन्य शायरों के हम्द एवं नातिया कलाम से उपस्थितों का दिल मोअत्तर किया ।इस अवसर पर देश के मशहूर व मारूफ उलमा-ए-कराम मुफ्ती तबारक हुसैन कासमी ,मौलाना सोहराब आलम कलकत्ता, मौलाना साजिद चतुर्वेदी पटना,आल इन्डिया मुस्लिम प्रसनल लाँ बोर्ड के सदस्य मौलाना सगीर अहमद रहमानी, एवं अन्य ने देश में अमन व शांति तथा शरीअत के हिफाजत तथा दीन बचाव के मसले पर अपनी अपनी राय प्रस्तुत की ।मुफ्ती खालिद हबीब के निजामत में जलसा का कार्यक्रम कोअंजाम दिया गया।इस अवसर पर मदरसा के छः फारिगैन हाफिज मु.साकिर ,हाफिज मु.एकराम, हाफिज मु.सोहेल, हाफिज मु.आसिम सादिक, हाफिज मु.नुरुल इसल्लाम, हाफिज मु.मुनाजिर, को उपस्थित उलमा ए कराम द्वारा दस्तारबंदी की गई।अन्त में जलसा के अध्यक्ष द्वारा दीन बचाव एवं देश में अमन शांति के पैगाम को आगे बढाने के लिए विस्तार पुर्वक बताया। मौके पर उन्होंने ने कहा कि जिन्दा कौम वही जिसके अन्दर इल्म हो! इल्म के बिना इंसान नहीं तो दीन समझ सकता है और न ही दुनिया ! इनके अभिभाषण के बाद जलसा का कार्यकर्म संपन्न होगया।इस अवसर पर पुर्व सरपंच हाजी अमीरूल आलम,पुर्व मुखिया विजेंदर यादव, हाजी मंजूर आलम, राजद पंचायत अध्यक्ष लाल मोहम्मद, मु.न्नहै ,मु.इब्राहिम, मु.इलियास, मु.सौऊद समेत अन्य गा्मीणों ने जलसा में भाग लिया।