Nojoto: Largest Storytelling Platform

दिल किसी से लगाकर तो देखो। याद में दिल को जलाकर तो

दिल किसी से लगाकर तो देखो।
याद में दिल को जलाकर तो देखो।
प्यार इश्क़ और मोहब्बत में है कैसा जादू ,
 आँख किसी से मिलाकर तो देखो।
ग़म यकीनन खाक में मिल जाएंगे,
एक बार ज़रा मुस्कुरा कर तो देखो।
तुम्हारे दुख दर्द में क़मर भी शामिल है,
ग़म अपना ज़रा बताकर तो देखो।

©Mohd Kamruzzama
  #तनहाई  Sethi Ji Harlal Mahato Sana naaz. TanyaSharma Yogendra Nath Yogi