कविता कवि की कोरी कल्पना नहीं कविता जीवन का अनुभव होती है कविता ऐसे ही नहीं बनता शब्दो का समूह हर एक शब्द को जीया होता है विचारो के उन्मुक्त गगन में पंछी बन उड़ना होता है शब्दो को एक - एक कर कवितमाल में पिरोना होता है बस तुक मिलाने से नहीं बनती कविता विचारो को सही से सजाना होता है कवि के भूत, भविष्य और वर्तमान कविता से हो सकती है पहचान इनकी कलम ओर शब्दों ताकत राजा को रंक बना दे कायर को निडर बना दे कहे शिवराज सुनो दुनिया बदल सकती है कविता कवि की कोरी कल्पना नहीं कविता जीवन का अनुभव होती है कविता कवि की कोरी कल्पना नहीं है कविता