Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरे बगैर तो बस खुद खुशी का आलम है इधर मेरी

तेरे   बगैर  तो बस  खुद  खुशी  का आलम है
इधर  मेरी मौत उधर  रुख़सती  का आलम है

इधर  जिंदगी  खत्म  हो  गई  घर  मै मातम है
उधर  एक  घर  मै  बस  खुशी  का  आलम है

एक  तरफ  किसी की  आँख मै आंसू  नहीं है 
दूजी  तरफ  सभी आँखों मै नमी का आलम है

रकीबो  के दिल  मै चराग  रोशन है  खुशीयों के
यहा  मेरे  दिल  मै तो  बस  गमी  का  आलम है

कट  गई  जिंदगी  थोड़ी  खुशियां  कुछ  गमो मै
यही  था  यही  है  यही  जिंदगी  का  आलम  है

©Mohammad Uvesh
  #mduveshshayar 
#dilsediltak 
#hartbroken #hartbrokenshayari #hartoching #sedfeeling #dostishayari