" पहला प्यार " तुम्हे हमारे यार ने चाहा इसलिए हमने छोड़ दिया, वर्ना मोहतर्मा अच्छे-अच्छों का रुख हमने मोड़ दिया। मोहब्बत तो पहली मुलाकात में ही हो गई थी, पर यार ख़फा न हो इसलिए हमने अपना ही दिल तोड़ दिया। आँख बंद होते ही तुम सामने आ जाया करती थीं, पर यार को उदास देख हमने सोना ही छोड़ दिया। जब तुम्हे देखा उसके साथ तो आँखें भर आईं, पर यार खुश था तो हमने रोना ही छोड़ दिया। अब तो अर्से बीत गए तुमसे मुलाकात हुए , तो हमने दुबारा मिलने की उम्मीद को ही छोड़ दिया। घमंड था हमे! तुम्हे अपना खुदा मानने पर, " खुदा सिर्फ तेरा नहीं " ये बोल उसने(खुदा) हमारा गुरुर ही तोड़ दिया। तुम्हारा वो तुम करके बात करना हमे आज भी याद है, और ये भी याद रहेगा कि उस यार ने भी हमे छोड़ दिया। और मालूम पड़ा कि तुम खुश हो हमारे बगैर , तो फिर हमने भी ये पिंजरा(दिल) खोला और पंछी को बाहर छोड़ दिया। -- सोमेश कुमार गौर #pehla_pyaar