Nojoto: Largest Storytelling Platform

ज़िन्दगी आ खड़ा कर दें आज तुझे ,सवालो के घेरे में,

 ज़िन्दगी आ खड़ा कर दें आज तुझे ,सवालो के घेरे में,
क्यों गुज़रें हैं  कुछ  लम्हे तेरे ,  ग़म  के  गहन अंधेरे में,

तेरी दी हुई पीड़ा  में भी हम , ए ज़िन्दगी मुस्कुराते रहे,
गमगीन सुरों को भी हम , सतरँगी  सुरो से सजाते रहे,

छिपा कर रखी है दामन में ,कुछ ख़ुशी अपने हिस्से की,
बांध रखा है इस चंचल मन को, यादों में एक किस्से की,

क्यों नही सुनने देती  हमें , तू चन्द खुशियो के तराने से
हमें भी मुस्कुराने दे खुलके तू भी हँस दे किसी बहाने से,

फिर  मेरे   दिल  को , वो  बीते ज़माने के अहसास दे दे,
ज़िंदगी आ मेरी बैचेनियो को,  खुशियों की सौगात दे दे ।।

- पूनम आत्रेय

©poonam atrey
  #चंचल_मन 
#ज़िन्दगी