Nojoto: Largest Storytelling Platform

उंगली पकड़ के जब, एक सहमी सी "चिड़ियां" के कदम चलन

उंगली पकड़ के जब,
एक सहमी सी "चिड़ियां" के कदम चलने लग जाते है... 

अंधेरी दुनियां के अंधेर तब, 
"रोशनी" के आगे ढलने लग जाते है... 

फिर आंखों के आंसू और लबों की थरथराहट दोनो मिलके,
"मां काली" के गोद में पलने लग जाते है... 

तब जाके एक "औरत के ख़्वाब",
हातों में समाज की बुराइयों को लिए
खिलने लग जाते है... 

और यहीं वो वक्त है जब,,,
चांद-तारे, धरती-अंबर, हिमालय के चोटी से 
निकला वो समुंदर;
सब बारी-बारी उस "देवी" के कदमों में आके गिरने लग जाते है...!! Happy Women's Day To 
One Of The Most Strongest & Brave Creation Made By God 🙌🙌🙌🙌 

❣️❣️❣️Happy Women's Day To All The Mother's & Sisters Out Their❣️❣️❣️ 

Happy Women's Day To You To "💚"...!!
.
.
उंगली पकड़ के जब,
एक सहमी सी "चिड़ियां" के कदम चलने लग जाते है... 

अंधेरी दुनियां के अंधेर तब, 
"रोशनी" के आगे ढलने लग जाते है... 

फिर आंखों के आंसू और लबों की थरथराहट दोनो मिलके,
"मां काली" के गोद में पलने लग जाते है... 

तब जाके एक "औरत के ख़्वाब",
हातों में समाज की बुराइयों को लिए
खिलने लग जाते है... 

और यहीं वो वक्त है जब,,,
चांद-तारे, धरती-अंबर, हिमालय के चोटी से 
निकला वो समुंदर;
सब बारी-बारी उस "देवी" के कदमों में आके गिरने लग जाते है...!! Happy Women's Day To 
One Of The Most Strongest & Brave Creation Made By God 🙌🙌🙌🙌 

❣️❣️❣️Happy Women's Day To All The Mother's & Sisters Out Their❣️❣️❣️ 

Happy Women's Day To You To "💚"...!!
.
.