इंजीनियर्स डे की हार्दिक शुभकामनाए 💐आज अगर दुनिया का विकसीनीय शृंगार हो रहा है़ तो इन्ही की बदौलत है़ । बड़ी हीं कुशलता के साथ जिस तरह से ये गांव शहर का निर्माण कर रहे है़ वाकई काबिल-ए-तारीफ़ है़ । एक तरफ जहां जिंदगी संवरती है़ वही दूसरी तरफ जाने कितनी जिंदगी काल के मुह में सिमट भी जाती है़ जब इन्ही के द्वारा घूस लेकर बनाए पुल या बिल्डिंग असमय गिर जाते है़। एक इन्जीनिर का काम होता है़ कि पुल,इमारते कहां, किस दिशा में, किस आकार में किस मट्रियल और किस जमीन पर बन रही है़, जैसे सारी जानकरी के बाद हीं परमीशन देना । पर यहां तो चंद पैसो के लिए लोग ना जाने कितनी जिंदगियों को दांव पर लगा देते है़ । मै ये नही कहती हूं कि सब एक जैसे हीं होते है़ पर मै ये भी नही कहूँगी कि सब अच्छे हीं होते है़ । मै सिर्फ इतना कहना चाहती हूं कि पैसे तो हाथ का मैल है़ । जरूरत है़ करप्शन को मिटाने की । इसलिए जो इन्जीनिर है़ उनको भी और जो बनने वाले है़ उनको भी सिर्फ इतनी सी विनती है़ कि पैसे नही लोगो का विश्वास देखे । #happyengineersday #special #for #engineers #💐💐