क्या से क्या हो गए हैं हालात... आँखों से अश्क नहीं रहे हैं थम..! खुशियाँ सारी दूर हो गई मुझसे... और भर गया है जिंदगी में ग़म..! जिसे समझ रहा था मैं जिंदगी... वो करके चली गई आँखें नम..! मिटा दिया हूँ उसकी यादें पर.. दिल का दर्द नहीं हो रहा है कम.! रास्ते नज़र कहीं ना आ रहे हैं... अब जाएँ कहाँ और कैसे हम.!! ©Dhani Dahire #dhanidahire #Hindi #Life #Quote #Travel