Nojoto: Largest Storytelling Platform

सेवा में, श्री मान एस डी ओ महोदय, बिजली विभाग,मानग

सेवा में,
श्री मान एस डी ओ महोदय,
बिजली विभाग,मानगो, जमशेदपुर।
         विषय :- पोखारी में नया बिजली खम्भा और ट्रांसफार्मर लगाने  हेतू
आवेद 
महाशय,
        निवेदन यह है कि ग्राम - पोखारी,थाना-एम जी एम,पोस्ट-भिलाईपहाड़ी
        जमशेदपुर में ग्रीन इंडेन गैस गोडाउन से ले कर संजय सिन्हा के घर तक
        " नौ " बिजली का नया पोल लगेगा। श्री मान वर्तमान में खम्भा के जगह
        बांस लगाकर  लाईन  लाया गया है।इस कारण कभी भी अप्रिय घटनाएं
        होने कि सम्भावना बनी रहती है । एवं पोखारी में  जनसंख्या ज्यादा होने
        के  कारण  वर्तमान में  लगा हुआ  ट्रांसफर पर  लोड  बढ़ जाता  है और
        कंज्युमर  को 220 वोल्टेज   के  बजाय   सिर्फ  150  वोल्टेज  हीं  बड़ी
        मुश्किल से प्राप्त हो पाता है। इसलिए ज्यादा पावर का ट्रांसफार्मर या दो ट्रांसफार्मर लगाने कि कृपा करें।
        इस   सहयोग के  लिए पुरा बस्ती वासी आप श्री मान का  सदा आभारी
रहेगा।

आप का विस्वास भाजन
--------------------------

©pramod malakar
  #एप्लिकेशन बिजली विभाग मानगो, जमशेदपुर।

#एप्लिकेशन बिजली विभाग मानगो, जमशेदपुर। #जानकारी

243 Views