White सपनों का सच होना है, मेहनत, किस्मत का खेल मगर सपनो का असली होना, ये अपनी जिम्मेदारी है।। किसी मोड़ पे मंजिल मिलना है, सपनो का सच से मेल मगर, एक राह बना चलते जाना, ये अपनी जिम्मेदारी है।। फूल टूट कर गिरे ज़मीन पर, है कुछ पल का हार मगर, जल पाकर फिर जीवित होना, ये अपनी जिम्मेदारी है।। ©Vishwas Pradhan #hindi_poetry #Dream #MyPoetry