जब सरकारी तंत्र कि लापरवाही की वजह से किसी की जान चली जाती है, नीचे पढें आज गुजरात के सुरत में घटित दिल दहला देने वाली घटना और तंत्र की लापरवाही के बारे में 👇👇👇 जब सरकारी तंत्र कि लापरवाही की वजह से किसी की जान चली जाती है, आज गुजरात के सुरत शहर में एक शोपींग मोल के उपर चौथे माले में ट्यूशन क्लासिस में आग लगी और उस आग से बचने के लिए बच्चों ने चौथे माले मजबूरन कूदना पडा, क्यों कि वहां पहुंचे अग्निशामक दल के पास एक नेट तक नहीं था, यह उनकी सबसे बड़ी लापरवाही थी, और सिर्फ एक सीडी से बचाने की कोशिश में बढती आग के चलते बच्चों को उपर से कूदना पडा, और इस घटना में तकरीबन 20 बच्चों की मौत हो चुकी है और काफी और घायल है, कब तक ऐसी लापरवाही की वजह से मासूम लोग मरते रहेंगे,