तीन दिन पहले का दिन In Caption तीन दिन पहले का दिन आखिरकार हमने समय को साध लिया। शायद ही मानव इतिहास में इससे बड़ा कोई आविष्कार किसी ने घर में किया हो। मेरी ये टाइम मशीन कोई कल्पना की उड़ान मात्र नही थी अब। विज्ञान के सारे सिद्धांत अपनाते हुए भी समय को साधना अप्रत्याशित था। परंतु हम इसको अभी दुनिया के सामने नही ले सकते थे। इस मशीन के निमार्ण के लिए कुछ उपकरण चोरी करने पड़े थे जो अगर पता चल जाये तो हमको कठोर दंड मिले। दो एक पार्ट्स खतरनाक भी थे।