White वनराक्षस एक प्रेम कहानी ( भाग - 05) वह जैसे ही उस लड़के के सामने फ़ल ले कर आती है वह लड़का उसके हाथों से वह फ़ल छीन कर जानवरों की तरह खाने लगता है। फ़ल खा लेने के बाद वह शाल्या से ऐसे नज़रें चुराने लगता है जैसे उसे अंदाज़ा हो गया था कि उसने शाल्या के सामने सही बर्ताव नहीं किया हो। शाल्या भी समझ जाती है इसलिए वह उस लड़के को तसल्ली देते हुए कहती है - इट्स ओके कभी - कभी मैं भी ऐसा करती थी जब मुझे बहुत जोरों की भूख लगी होती थी। ©Royal Anayel Queen #good_night लव स्टोरी खतरनाक लव स्टोरी शायरी 'लव स्टोरीज'