Nojoto: Largest Storytelling Platform

गणतंत्र दिवस ************************ नित नित स्मृ

गणतंत्र दिवस
************************
नित नित स्मृतियों में स्मरण है,शहादत उन जाबाज वीरों की,
लुटा दिया सर्वस्व निज तन मन,ये कहानी है उन शूरवीरों की,

ये आजादी न कोई आसान नजराना है,मुश्किल हुआ पाना है,
चढ़ गये वो लाल फांसी के झूले पर,कहीं भगत,कहीं लाला है,

गौरवान्वित पुण्य धरती हुई,शेर-ए-आजम सम पुत्र  प्राप्ति हुई,
कर दिन रात एक 26 जनवरी को भारत संविधान की प्राप्ति हुई,

गाओ मंगलगान करो पुष्प-बारिश गणतंत्र दिवस की घोषणा हुई,
सर्वव्यापक संविधान हमारा पाया जब विश्व स्तर पर अन्वेषणा हुई,

गणतंत्र के तीन रंगों में रंग गई,अब मेरी धरती माँ भी स्वतंत्र हो गई,
नित शीश झुकाये जिन बलिदान से एक राष्ट्र की कहानी लिख गई,

शान से अब लहरायेगा तिरंगा तीन रंगों का प्यारा प्यारा मतवाला,
 शान्ति,बंधुत्व,भाईचारे,का संदेश फैलाएगा नन्हा सिपाही रखवाला।
✍️निशा कमवाल नमस्कार लेखकों,
  कल गणतंत्र दिवस है उसके अवसर पर आज हमने प्रतियोगिता रखी है । कोई शब्द सीमा नहीं है आप जितना चाहे उतना लिख सकते हैं। जरूर हिस्सा ले ।Collab करने के बाद कमेंट में done लिखना है ।
समय - २६ जनवरी शाम ५:०० बजे तक
परिणाम - १० बजे तक
टॉप तीन विजेताओं को testimonial दिया जाएगा ।
  आइए हमारे साथ Collab कीजिए और अपनी रचनाएं सुधारिए ।
Maintain our hashtag's.
•A challenge by Collab Zone🌟
गणतंत्र दिवस
************************
नित नित स्मृतियों में स्मरण है,शहादत उन जाबाज वीरों की,
लुटा दिया सर्वस्व निज तन मन,ये कहानी है उन शूरवीरों की,

ये आजादी न कोई आसान नजराना है,मुश्किल हुआ पाना है,
चढ़ गये वो लाल फांसी के झूले पर,कहीं भगत,कहीं लाला है,

गौरवान्वित पुण्य धरती हुई,शेर-ए-आजम सम पुत्र  प्राप्ति हुई,
कर दिन रात एक 26 जनवरी को भारत संविधान की प्राप्ति हुई,

गाओ मंगलगान करो पुष्प-बारिश गणतंत्र दिवस की घोषणा हुई,
सर्वव्यापक संविधान हमारा पाया जब विश्व स्तर पर अन्वेषणा हुई,

गणतंत्र के तीन रंगों में रंग गई,अब मेरी धरती माँ भी स्वतंत्र हो गई,
नित शीश झुकाये जिन बलिदान से एक राष्ट्र की कहानी लिख गई,

शान से अब लहरायेगा तिरंगा तीन रंगों का प्यारा प्यारा मतवाला,
 शान्ति,बंधुत्व,भाईचारे,का संदेश फैलाएगा नन्हा सिपाही रखवाला।
✍️निशा कमवाल नमस्कार लेखकों,
  कल गणतंत्र दिवस है उसके अवसर पर आज हमने प्रतियोगिता रखी है । कोई शब्द सीमा नहीं है आप जितना चाहे उतना लिख सकते हैं। जरूर हिस्सा ले ।Collab करने के बाद कमेंट में done लिखना है ।
समय - २६ जनवरी शाम ५:०० बजे तक
परिणाम - १० बजे तक
टॉप तीन विजेताओं को testimonial दिया जाएगा ।
  आइए हमारे साथ Collab कीजिए और अपनी रचनाएं सुधारिए ।
Maintain our hashtag's.
•A challenge by Collab Zone🌟