Nojoto: Largest Storytelling Platform

अदाएँ क्या देखते हो हमारी कभी रूह में उतरकर जिगर

 अदाएँ क्या देखते
हो हमारी
कभी रूह में उतरकर 
जिगर देखिए

परखती है दुनिया 
हमें ज़माने की नज़र से
आप अपनी नज़र से 
बेफिकर देखिए

तारीफ़ो का क्या है
बदलती रहेंगी
कुछ कहने से पहले
गालों पे बनते भंवर देखिए

संवरने की शायद
अब जरूरत नहीं है
सादगी में अपनी
हमको हर पहर देखिए... 
©trehan abhishek

©Abhishek Trehan
  #L♥️ve #lust #manawoawaratha