Nojoto: Largest Storytelling Platform

#AzaadKalakaar बापू का यह वाक्य महानतम सच है सच

#AzaadKalakaar 
बापू का यह वाक्य महानतम सच है  सच मैं मज़ाक नहीं करता
"अहिंसा परमो धर्म" वाक्य को  सतत सार्थक ही व्यक्त करता है

यह तो सच है कि मेरा देश हिंसा में बिल्कुल विश्वास नहीं करता
अतः विश्व में अहिंसा का संबोधन भारत के लिए प्रयुक्त होता है

तिरंगे के हर रंगों को यह चक्र नीला घूमता मेल कराता ही रहता
प्रेम से सौहार्द से एवं बंधुत्व से हमारा देश और मजबूत बनता है

लेकिन जो भी तिरंगे के हर रंगों को जुदा कर नफ़रत है चाहता
वो हर एक बंदा ज़रूर एक दिन दुनिया को अलविदा कहता है

©अदनासा-
  #भारत #हिंदुस्तान #हिंदी #देश #लोकतंत्र #AzaadKalakaar #Instagram #Pinterest #भारतीय #अदनासा