Nojoto: Largest Storytelling Platform

जन्मोंजन्म के रिश्ते मन से जुड़ते हैं,देह द्वारा क

जन्मोंजन्म के रिश्ते मन से जुड़ते हैं,देह द्वारा की गयी परिक्रमाओं से नहीं,यह संबंध का गवाह हो सकता है,किंतु प्रेम का नहीं..इसलिए दो लोगो के बीच संबंध टूटते हैं,हृदय से निश्चल प्रेम नहीं...यह जीवंत रहता है...सदा सदा के लिए.. दो हृदयों में.. दो आत्माओं में...अपने सहज स्वरूप में,निश्चल प्रेम के रूप में...❣️

©Chanchal's poetry
  #dedicated
#soulconnection
#soulmate
#Love