Nojoto: Largest Storytelling Platform

यूरोप के एक देश मे एक आदमी को भूखे मरने की सजा मिल

यूरोप के एक देश मे एक आदमी को भूखे मरने की सजा मिली,
उसे एक जेल में बंद किया गया, सजा ऐसी थी कि जब तक उसकी मौत नही हो जाती तब तक उसे भूखा रखा जाए ।
उसकी बेटी ने अपने पिता से मिलने के लिए सरकार से अनुरोध किया कि वह हर रोज अपने पिता से मिलेगी। 
उसे मिलने की इजाजत दे दी गयी ।
मिलने से पहले उसकी तलाशी ली जाती कि वह कोई खाने का सामान न ले जा सके। 
उसे अपने पिता की हालत देखी नही गई। वो अपने पिता को जिंदा रखने के लिए अपना दूध पिलाने लगी। 
जब कई दिन बीत जाने पर भी वो आदमी नही मरा तो पहरेदारों को शक हो गया और उन्होंने उस लड़की को अपने पिता अपना दूध पिलाते पकड़ लिया, उस पर मुकदमा चला ओर सरकार ने कानून से हटकर भावनात्मक फैसला सुनाया ओर उन दोनों को रिहा कर दिया गया..
ये पेन्टिंग यूरोप की सबसे महंगी पेन्टिंग है।
नारी कोई भी रूप में हो चाहे माँ हो, चाहे पत्नी हो, चाहे बहन हो, चाहे बेटी...हर रूप में वात्सल्य त्याग ओर ममता की मूरत है...
अतः हर तरह से नारी का सम्मान करें !!!
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं 🌹😊😇 #NojotoQuote Madhu Kaur Rekha Rani Kavita Rani
यूरोप के एक देश मे एक आदमी को भूखे मरने की सजा मिली,
उसे एक जेल में बंद किया गया, सजा ऐसी थी कि जब तक उसकी मौत नही हो जाती तब तक उसे भूखा रखा जाए ।
उसकी बेटी ने अपने पिता से मिलने के लिए सरकार से अनुरोध किया कि वह हर रोज अपने पिता से मिलेगी। 
उसे मिलने की इजाजत दे दी गयी ।
मिलने से पहले उसकी तलाशी ली जाती कि वह कोई खाने का सामान न ले जा सके। 
उसे अपने पिता की हालत देखी नही गई। वो अपने पिता को जिंदा रखने के लिए अपना दूध पिलाने लगी। 
जब कई दिन बीत जाने पर भी वो आदमी नही मरा तो पहरेदारों को शक हो गया और उन्होंने उस लड़की को अपने पिता अपना दूध पिलाते पकड़ लिया, उस पर मुकदमा चला ओर सरकार ने कानून से हटकर भावनात्मक फैसला सुनाया ओर उन दोनों को रिहा कर दिया गया..
ये पेन्टिंग यूरोप की सबसे महंगी पेन्टिंग है।
नारी कोई भी रूप में हो चाहे माँ हो, चाहे पत्नी हो, चाहे बहन हो, चाहे बेटी...हर रूप में वात्सल्य त्याग ओर ममता की मूरत है...
अतः हर तरह से नारी का सम्मान करें !!!
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं 🌹😊😇 #NojotoQuote Madhu Kaur Rekha Rani Kavita Rani