White मन के अंदर प्यार भी है, चेहरे पर नकाब भी है, देखे चाहे हम कुछ भी, पर हकीकत कुछ और ही है। सबका दिल भी जीतना है, सबके मन की भी करना है, सोचते हम बहुत कुछ है, पर ख्वाहिशें कुछ और ही है। कुछ बातों के अल्फाज नहीं है, कुछ सवालों के जवाब नहीं है, बोले चाहे हम कुछ भी, पर कहना कुछ और ही है। जिंदगी के इस मोड़ पर, कहीं गुम हो गए हैं हम, चलते जा रहे हैं अनजानी राह पर, शायद मंजिल कहीं और ही है। ©Labj_ke_do_shabd #Sad_Status #silent_Shayar #labj_ke_do_shabd #Raj_the_kk