उन्होंने यूरोप की ऊर्जा संकट से भारत को सीख लेने की बात कही अगर हम भविष्य में जीवास ईंधन से प्राप्त किसी भी ऊर्जा संकट से बचना चाहते हैं तो हमें अक्षय ऊर्जा पर जोर देना होगा यह अक्षय ऊर्जा का मतलब समझना भी जरूरी है इस ऊर्जा को तैयार करने के लिए जो विधि अपनाई जाती है वह पर्यावरण पर विपरीत प्रभाव नहीं डालती यानी इससे प्रदूषण नहीं फैलता साथ ही इसके सूत्र का भी 16 नहीं होता दूसरे शब्दों में कहें तो इसके सूत्र का पुनर्भरण होता रहता है सौर ऊर्जा पवन ऊर्जा जल विद्युत ऊर्जा ज्वार भाटा से प्राप्त ऊर्जा बायोगैस शिव अनादि अक्षय ऊर्जा के ही कुछ उदाहरण हैं हमारे देश प्राकृतिक संपदा से परिपूर्ण है अगर देश की सरकारें अक्षय ऊर्जा के विकास की दिशा में गंभीरता से काम करें तो हमारा देश अक्षय ऊर्जा प्राप्त करने वाला दुनिया का सबसे बड़ा देश बन जाएगा इससे हमें प्राकृतिक संसाधनों के अंधाधुंध दोहन करने से भी बच जाएंगे अक्षय ऊर्जा के सूत्र से बिजली प्राप्त करने से बिजली बिल में कटौती होती है भारत सरकार को चाहिए कि आमजन को सोलर पैनल के लिए जागरूक करें और इसे अपनाने के लिए उन्हें वित्तीय सहायता प्रदान करें ©Ek villain #यूरोप के अनुभव से सीखे भारत #KarwachauthFast