Nojoto: Largest Storytelling Platform

राजकुमार ने अपने मित्र की बात सुनी और उसके कहे अनु

राजकुमार ने अपने मित्र की बात सुनी और उसके कहे अनुसार ही किया। फिर दीवान के बेटे ने योगी का भेष धारण कर लिया। उसने राजकुमार से कहा कि तुम इन गहनों को बाजार में बेच दो। अगर कोई पकड़े, तो कहना मेरे गुरु के पास चलो और उसे मेरे पास ले आना।

राजकुमार वो गहने महल के पास एक सुनार के पास ले गया। सुनार ने गहनों को देखते ही पहचान लिया और राजकुमार को कोतवाल के पास ले गया। कोतवाल ने राजकुमार से सवाल पूछे, तो राजकुमार ने कहा, “ये गहने मुझे मेरे गुरुजी ने दिए हैं। यह सुनने के बाद कोतवाल ने गुरु यानी दीवान के बेटे को भी पकड़ लिया और राजा के दरबार में ले गया।”

राजा ने पूछा, “योगी महाराज, आपको ये कीमती गहने कहां से मिले?”

©Ajaypal Ajaypal
  Vikram betal ki kahani doston padhna na bhule
ajaypalajaypal5538

AJAYPAL

Bronze Star
New Creator

Vikram betal ki kahani doston padhna na bhule #प्रेरक

1,107 Views