Nojoto: Largest Storytelling Platform

जाने वाले से,कोई मुलाकात न हो पाई। दिल की दिल में

जाने वाले से,कोई मुलाकात न हो पाई।
दिल की दिल में रही बात,बस बात न हो पाई।।
चाँदनी खिल न सकी,चाँद में समाती गई।
अरमानों की यह रात,एक सौगात न हो पाई।।
दिल में तूफान था और अश्क थे आँखों में।
बदलियों के बीच भी,बस बरसात न हो पाई।।

©Shubham Bhardwaj
  #Dark #जाने #वाले #के #साथ #बात #नही #होगा