Nojoto: Largest Storytelling Platform

*दिनों दिन हार होती जा रही है..!!* *फ़िज़ा बेकार ह

*दिनों दिन हार होती जा रही है..!!*
*फ़िज़ा बेकार होती जा रही है..!!*

*चराग़ों तुम ज़रा बच कर ही रहना,*
*हवा  में  धार  होती  जा  रही है..!!*

*मुहब्बत का सफ़र करते थे जिस पे,*
*डगर    दुश्वार  होती  जा  रही  है..!!*

*सियासत  है  नुकीली  तेज यारो,*
*गले  से  पार  होती  जा  रही है..!!*

*लिफ़ाफ़े का चलन जब से बढा़ है,*
*ग़ज़ल  व्यापार  होती जा रही है..!!*

*व्यवस्था का 'नेमा' दम घुट रहा है,*
*बड़ी  लाचार  होती  जा  रही है..!!*

©KRISHNA
  #seagull
shankarlal2621

KRISHNA

New Creator
streak icon10