Nojoto: Largest Storytelling Platform

#Kahawat कहते हैं- बातों में वज़न लाओ। अरे भाई, ब

 #Kahawat 
कहते हैं- बातों में वज़न लाओ। अरे भाई, बातें हैं कोई तराज़ू थोड़े ही कि उसमे वज़न भर दें! 
हमने इस बात पर बहुत गौर किया कि बातों का वज़न कैसे बढ़ाया जाये ? अब इनको भला 'वेट गेनर' भी तो नहीं खिला सकते! 
फिर एक दिन हमने किसी बड़े-बुजुर्ग को कुछ ऐसा कहते सुना कि हम हक्के-बक्के रह गए! उन्होंने सीधे तरीके से कोई ऐसी टेढ़ी बात कह दी जो बिल्कुल सीधे-सीधे समझ आ गयी। तब समझ आया कि "ओओओ... तो ऐसे बढ़ता है दम, बातों का!" 
तो आप भी अपने अल्फ़ाज़ों को ये 'वेट गेनर' खिलाईये और उनका वज़न बढ़ाइए। 

'नोजोटो एप्प' पर सर्च कीजिये-#Kahawat और जानिए यूँ ही कुछ दमदार 'लोकोक्तियाँ' और 'मुहावरे'।

#kahawat कहते हैं- बातों में वज़न लाओ। अरे भाई, बातें हैं कोई तराज़ू थोड़े ही कि उसमे वज़न भर दें! हमने इस बात पर बहुत गौर किया कि बातों का वज़न कैसे बढ़ाया जाये ? अब इनको भला 'वेट गेनर' भी तो नहीं खिला सकते! फिर एक दिन हमने किसी बड़े-बुजुर्ग को कुछ ऐसा कहते सुना कि हम हक्के-बक्के रह गए! उन्होंने सीधे तरीके से कोई ऐसी टेढ़ी बात कह दी जो बिल्कुल सीधे-सीधे समझ आ गयी। तब समझ आया कि "ओओओ... तो ऐसे बढ़ता है दम, बातों का!" तो आप भी अपने अल्फ़ाज़ों को ये 'वेट गेनर' खिलाईये और उनका वज़न बढ़ाइए। 'नोजोटो एप्प' पर सर्च कीजिये-#kahawat और जानिए यूँ ही कुछ दमदार 'लोकोक्तियाँ' और 'मुहावरे'।

9,502 Views