Nojoto: Largest Storytelling Platform

White #दर्द #दर्द को इस तरह से छुपाएंगे,की बताये

White #दर्द 
#दर्द को इस तरह से छुपाएंगे,की 
बतायेंगे तो भी समझ नहीं पाओगे 

#दर्द को सम्भाल कर रखते है,की 
टूटे दिल के चिथड़े देख नहीं पाओगे

#दर्द में दिल इस कदर रोया हैं,की 
मन का क्रंदन महसूस नहीं कर पाओगे 

कि, हाल ऐ दिल अब सुनता कौन है 
कि, ग़म में शरीक अब होता कौन है 

#दर्द में ज़ख्म भी बन गए नासूर ,की 
घाव से रिसते लहू को रोक नहीं पाओगे

©vineetapanchal
  #dard #jakham #dil