Nojoto: Largest Storytelling Platform

धुंध से निकलकर है धुआं हो जाना आंखे मूंद कर आना और

धुंध से निकलकर है धुआं हो जाना
आंखे मूंद कर आना और मूंदे ही चले जाना
मृत्यु तो अटल सत्य है
इसे है सब किसी ने माना
फिर भी नहीं बदला जमाना

सबकी हैसियत बदली है नियत नहीं
सपनों के शहर में बहुत दूर निकल गए हैं
पर हकीकत तो है वहीं की वहीं
कहीं भूख से मरते हैं कहीं ठंड से
तन को ढकने की नाकाम कोशिश कैसे करें
जिनका पेट भी भरता नहीं
किसको स्वर्ग मिला किसको नरक आज तक किसी ने नहीं जाना
फिर भी नहीं बदला जमाना

कविता पार्ट -1

©Prashant yadav #DIL#KE#ALFAZ#JINDAGI#PHOOTPATH#KI

#alone
धुंध से निकलकर है धुआं हो जाना
आंखे मूंद कर आना और मूंदे ही चले जाना
मृत्यु तो अटल सत्य है
इसे है सब किसी ने माना
फिर भी नहीं बदला जमाना

सबकी हैसियत बदली है नियत नहीं
सपनों के शहर में बहुत दूर निकल गए हैं
पर हकीकत तो है वहीं की वहीं
कहीं भूख से मरते हैं कहीं ठंड से
तन को ढकने की नाकाम कोशिश कैसे करें
जिनका पेट भी भरता नहीं
किसको स्वर्ग मिला किसको नरक आज तक किसी ने नहीं जाना
फिर भी नहीं बदला जमाना

कविता पार्ट -1

©Prashant yadav #DIL#KE#ALFAZ#JINDAGI#PHOOTPATH#KI

#alone