Nojoto: Largest Storytelling Platform

मित्र मजबूत हो जाता है धीरे धीरे वक्त गुजर जाता

 मित्र मजबूत हो जाता है धीरे धीरे

वक्त गुजर जाता है धीरे धीरे
मित्र मजबूत हो जाता है धीरे धीरे .
आंखे भी कमजोर पड़ जाती है धीरे धीरे
मित्र मजबूत हो जाता है धीरे धीरे .
चमड़े भी झूल जाते हैं धीरे धीरे
मित्र मजबूत हो जाता है धीरे धीरे .
बस एक मित्र ही ऐसा होता है
जिसकी शुरुआत तो धीमी धीमी होती है
धीरे धीरे चलते चलते ही
सदा के लिए दिल में बस जाता है
धीरे धीरे चलते चलते ही
सदा के लिए विश्वास का पर्याय बन जाता है
धीरे धीरे चलते चलते ही
‘कोई है साथ मे’ का पर्याय बन जाता है 
धीरे धीरे चलते चलते ही
सदा के लिए हमसाया बन जाता है
धीरे धीरे चलते चलते ही
आगे पीछे अगल बगल अपना कोई है
वह मजबूत विचार बन जाता है
वक्त गुजर जाता है धीरे धीरे
मित्र मजबूत हो जाता है धीरे धीरे ।
–अjay नायक ‘वशिष्ठ’

©AJAY NAYAK
  #Shajar 
#freinds 
#मित्र 
#दोस्त 
#दोस्ती 
 मित्र मजबूत हो जाता है धीरे धीरे

वक्त गुजर जाता है धीरे धीरे
ajaynayak1166

AJAY NAYAK

Silver Star
New Creator

#Shajar #freinds #मित्र #दोस्त #दोस्ती मित्र मजबूत हो जाता है धीरे धीरे वक्त गुजर जाता है धीरे धीरे #कविता

11,428 Views