Nojoto: Largest Storytelling Platform

नाम जब भी लिया किसी ने चेहरा सुर्ख पड़ता है मेरा आँ

नाम जब भी लिया किसी ने
चेहरा सुर्ख पड़ता है मेरा
आँखें छिपानी पड़ती हैं मुझको
चेहरा दिखता है इनमें उसका

वैसे सभी अनजान हैं मेरी
शख्सियत की पहचान से
रास्ते में मिल मुस्कुराती
तब ध्यान मुझ पे जाता है सबका

©Uday Rajpoot 'Yudi'
  #outofsight #poetry #poet #poem #love #life #yudi