Nojoto: Largest Storytelling Platform

दिल का दीपक तेल है आँसू दर्द ये मेरा बाती है। जलता

दिल का दीपक तेल है आँसू दर्द ये मेरा बाती है।
जलता हूँ हर रोज मैं फिर भी अँधियारी नही जाती है।
ग़म की आतिश याद का धुआँ रह रहकर जल उठता है-
साथ में मैं भी जल उठता हूँ आग नहीं बुझ पाती है।

रिपुदमन झा 'पिनाकी'
धनबाद (झारखण्ड)
स्वरचित एवं मौलिक

©Ripudaman Jha Pinaki #अँधियारा
दिल का दीपक तेल है आँसू दर्द ये मेरा बाती है।
जलता हूँ हर रोज मैं फिर भी अँधियारी नही जाती है।
ग़म की आतिश याद का धुआँ रह रहकर जल उठता है-
साथ में मैं भी जल उठता हूँ आग नहीं बुझ पाती है।

रिपुदमन झा 'पिनाकी'
धनबाद (झारखण्ड)
स्वरचित एवं मौलिक

©Ripudaman Jha Pinaki #अँधियारा