#जादू भरी आंखें# माना तुम में हुनर है सच को झूठ और झूठ को सच बताने की पर तेरी जादू भरी नजरे कुछ नहीं छुपती हर वक़्त तेरे सच और झूठ को बयां कर ही देती है ऊपर वाले ने भी क्या कमाल किया मेरे लिए मुसीबतो को हल करने का तेरी जादू भरी आंखों को ये काम दे दिया! ©Pinky Mishra #lonely