White आज कल यह नादान दिल संभलता नहीं उम्मीद का सूरज बादलों से निकलता नहीं देख कर आज अपने देश की हालात क्या नसों में तुम्हारा खून जलता नहीं कहाँ हो रहा औरत का सम्मान जो होनी चाहिए हर आदमी का अभिमान पढ़ कर खबरें उनकी आबरू लूटने की क्या सच में यह पत्थर दिल पिघलता नहीं औरत वोह फूल हैं जिसकी खुशबू को महसूस किया जाता हैं अगर वोह मुरझा जाए फिर बहारों में भी खिलता नहीं ज़िन्दगी एक लम्बा सफ़र हैं यहाँ हर कोई ढूंढ़ता अपना हमसफ़र हैं मोहब्बत बस होती हैं जवानी तक की मेहमान बुढ़ापे में कोई दो कदम साथ चलता नहीं हर पल गुज़र रहा जीवन का समय इसमें कोई होता विजय , किसी की होती पराजय बदल जाती हैं हर चीज वक़्त के साथ पर माँ बाप का अपनी औलाद के लिए प्यार कभी बदलता नहीं ♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️ 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 ©Sethi Ji 💞💞 ज़िन्दगी का खेल 💞💞 💞💞 ज़िन्दगी का मेल 💞💞 #sad_qoute #Sethiji #1october #Trending