White एक ही बात थी जो पूरी कर नहीं पाए एक ही ख़्वाहिश थी अधूरी रह गई मोहब्बत तो मेने अपने तरफ से पूरी की थी बस उसके तरफ से अधूरी रह गई करना बहुत कुछ था इस जवानी मे मगर बाते सिर्फ बाते रह गई अब कोई तेहवार अछा नहीं लगता मुझे अब तेहवारो मे वो बात नहीं रही बस खुद को बचाने के लिए यही दलील हमारे पास रह गई वैसे तो वो सब कुछ ले गया मेरे से जो भी था उसका बस उसकी यादे और उसकी खुशबु रह गई हमने सोचा था उसे बिछड़ेंगे तो मर जाय गे घर बिन-बियाही बहन को देख कर मरने की ख़्वाहिश भी अधूरी रह गई ✍️✍️ ©साँस लेती hui lash #Deep #sayari #SAD #Love #joanelia #poatry #kavita #true #Lines #दुनिया hindi poetry urdu poetry love poetry in hindi hindi poetry on life