Nojoto: Largest Storytelling Platform

White *ससुराल गैंदा फूल* आप कितने ही धनाढ्य और भरे

White *ससुराल गैंदा फूल*
आप कितने ही धनाढ्य और भरे पूरे परिवार की बिटिया हों, लेकिन अपने ससुराल में आप बहू हैं, पत्नि हैं, देवरानी, जेठानी, भाभी ,मामी, चाची हैं तो जब तक इन रिश्तों में खरी नहीं उतरेंगी तब तक ससुराल वालों की चहेती नहीं बन सकतीं हैं। और मायके बार बार जाओगी तो ससुराल वाले आपके बगैर भी अपना काम पहले की तरह कर लेंगे, आपके होने न होने से फिर कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा। मतलब आपकी अहमियत ससुराल में नगण्य रहेगी , जब किसी का काम आपके बिना अटकेगा ही नहीं ,तो आपको तबज्जो भी नहीं मिलेगी.ससुराल में कभी भी मायके के पैसों की या रिश्तेदारों की धौंस नहीं चलती है वहाँ तो आपकी कर्तव्य निष्ठा देखी जाती है, अगर आपमें क्षमता होगी मतलब काम धाम करने लायक होंगी तो निभेंगी , वैसे भी बिना काम किए किसी को इज्जत नहीं मिलती, लोग मुंह पर ही बोलने लगते हैं रैंटा करें ने पौंनी देखते की नौनी । अगर ससुराल में सुखी रहना है तो काम तो करना ही पड़ेगा, खटिया तोड़ने के लिए, सजने सँवरने के लिए और रेडियो जैसा बजने के लिए कोई आपको ससुराल नहीं लाता है। जोरू का गुलाम पति तभी बनता है जब जोरू उसकी जरूरतों को पूरा करती है उसके घरवालों को अपना समझती है। उनकी सेवा करती है, चापलूसी और श्रृद्धा में फर्क होता है जितना आपको समझ आता है उतना ही आपसे बरतने वाले को भी समझ में आता है , सो दिखावा करके सबको बेवकूफ बना कर किसी की नजरों में धूल नहीं झोंकी जा सकती है। वो भी जहाँ पर रोज रहना हो ।
*हमेशा एक बात याद रखोआपका अपना हुनर होता है किसी के भी दिल पर राज करना या किसी की नजरों से उतर जाना।*
✍️प्रतिभा द्विवेदी मुस्कान©
     सागर मध्यप्रदेश भारत 
      ( 19 सितंबर 2024 )

©Pratibha Dwivedi urf muskan #good_night #प्रतिभाउवाच #प्रतिभाद्विवेदीमुस्कान© #प्रतिभाद्विवेदीमुस्कानकीकलमसे #हिंदी #नोजोटो  'हिंदी कोट्स' मोटिवेशनल कोट्स समस्याओं पर प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स लाइफ कोट्स गोल्डन कोट्स इन हिंदी Anshu writer  Sonika pal  priya  Anupriya  rasmi
White *ससुराल गैंदा फूल*
आप कितने ही धनाढ्य और भरे पूरे परिवार की बिटिया हों, लेकिन अपने ससुराल में आप बहू हैं, पत्नि हैं, देवरानी, जेठानी, भाभी ,मामी, चाची हैं तो जब तक इन रिश्तों में खरी नहीं उतरेंगी तब तक ससुराल वालों की चहेती नहीं बन सकतीं हैं। और मायके बार बार जाओगी तो ससुराल वाले आपके बगैर भी अपना काम पहले की तरह कर लेंगे, आपके होने न होने से फिर कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा। मतलब आपकी अहमियत ससुराल में नगण्य रहेगी , जब किसी का काम आपके बिना अटकेगा ही नहीं ,तो आपको तबज्जो भी नहीं मिलेगी.ससुराल में कभी भी मायके के पैसों की या रिश्तेदारों की धौंस नहीं चलती है वहाँ तो आपकी कर्तव्य निष्ठा देखी जाती है, अगर आपमें क्षमता होगी मतलब काम धाम करने लायक होंगी तो निभेंगी , वैसे भी बिना काम किए किसी को इज्जत नहीं मिलती, लोग मुंह पर ही बोलने लगते हैं रैंटा करें ने पौंनी देखते की नौनी । अगर ससुराल में सुखी रहना है तो काम तो करना ही पड़ेगा, खटिया तोड़ने के लिए, सजने सँवरने के लिए और रेडियो जैसा बजने के लिए कोई आपको ससुराल नहीं लाता है। जोरू का गुलाम पति तभी बनता है जब जोरू उसकी जरूरतों को पूरा करती है उसके घरवालों को अपना समझती है। उनकी सेवा करती है, चापलूसी और श्रृद्धा में फर्क होता है जितना आपको समझ आता है उतना ही आपसे बरतने वाले को भी समझ में आता है , सो दिखावा करके सबको बेवकूफ बना कर किसी की नजरों में धूल नहीं झोंकी जा सकती है। वो भी जहाँ पर रोज रहना हो ।
*हमेशा एक बात याद रखोआपका अपना हुनर होता है किसी के भी दिल पर राज करना या किसी की नजरों से उतर जाना।*
✍️प्रतिभा द्विवेदी मुस्कान©
     सागर मध्यप्रदेश भारत 
      ( 19 सितंबर 2024 )

©Pratibha Dwivedi urf muskan #good_night #प्रतिभाउवाच #प्रतिभाद्विवेदीमुस्कान© #प्रतिभाद्विवेदीमुस्कानकीकलमसे #हिंदी #नोजोटो  'हिंदी कोट्स' मोटिवेशनल कोट्स समस्याओं पर प्रेरणादायक मोटिवेशनल कोट्स लाइफ कोट्स गोल्डन कोट्स इन हिंदी Anshu writer  Sonika pal  priya  Anupriya  rasmi