Nojoto: Largest Storytelling Platform

"डर" शब्द छोटा है राह और ख़ुशी दोनों का अवरोधक है!

"डर" शब्द छोटा है
राह और ख़ुशी दोनों का अवरोधक है!
चाहे किसी प्रकार का डर हो!
अपनों का हो पराये का हो
सामाजिक हो ऑफिशयल हो।
"डर" लहज़ा और अंदाज़
दोनों को बदल देता है।
यदि सही हैं
तो दिल दिमाग़ दोनों से
डर मुक्त होना चाहिए!
एक भूत का डर इंसान को
एक जगह रख देता है
या पीछे भागने पर मजबूर कर देता है।
"डर"दूसरों की इक्षा के अनुसार
चलना सीखा देता है।

©#suman singh rajpoot
  #intezaar "डर" शब्द छोटा है
राह और ख़ुशी दोनों का अवरोधक है!
चाहे किसी प्रकार का डर हो!
अपनों का हो पराये का हो
सामाजिक हो ऑफिशयल हो।
"डर" लहज़ा और अंदाज़
दोनों को बदल देता है।
यदि सही हैं

#intezaar "डर" शब्द छोटा है राह और ख़ुशी दोनों का अवरोधक है! चाहे किसी प्रकार का डर हो! अपनों का हो पराये का हो सामाजिक हो ऑफिशयल हो। "डर" लहज़ा और अंदाज़ दोनों को बदल देता है। यदि सही हैं #Motivational

27 Views