Nojoto: Largest Storytelling Platform

White इस बात का कभी शिक्वा मत करना, तूने मदद का हा

White इस बात का कभी शिक्वा मत करना,
तूने मदद का हाथ हर तरफ बढ़ाया
जिसे जरुरत थी उसका गम अपना बना लिया,
पर जब तुम्हे जरुरत पड़ी तो किसी ने पीछे मुड़ नहीं देखा।
मायूसी तो होती है,
आहें भी निकलती है,
पर करने दे उनको मतलब के सौदे
तूने तो प्रेम, और करुणा इसलिए किए 
क्यों कि ये तुम्हारा हुनर था
क्यों बदले इस दिल को दुनिया के लिए
तुमने यो किया वो तो खुदा की नसीहत से किया.....
कही भी तो सही है
बात तो तेरे और ऊपरवाले के बीच की है
तो बांट मोहब्बतें..,
फैलने दे रहमतों के नज़ारे ,
तू अपना कर, किसी ने क्या की
वो नीले छत्री वाले की ज़िमेदारी है....

©Ramnik
  #Love  एंड #केयर
ramnik7275971005852

Ramnik

New Creator

Love एंड #केयर

126 Views