Nojoto: Largest Storytelling Platform

हर समस्या का हल होता है आज नहीं तो कल होता है वो म

हर समस्या का हल होता है
आज नहीं तो कल होता है
वो मंजिल पा लेता इक दिन
जिसका लक्ष्य अटल होता है
अत्याचार उसी पर होता
जो व्यक्ति निर्बल होता है
जो जैसा करता है करतब
उसका वैसा फल होता है
दुर्गम पथ पर चलता वो ही
जिसका जिगर सबल होता है 
देते हैं सब दाद उसी को 
जीवन में जो सफल होता है
कर्तव्य विमुखता होती घातक
स्व के संग ही छल होता है

©Vijay Vidrohi
  #SunSet 
#motivate 
#viral
#galib
#gazal 
#mynewpoem 
#poem  VIMALESHYADAV Bhavana kmishra Krishna G poonam atrey Puneet Arora Sunny