White उसे हमसे मोहब्बत है... गलत फहमी में मत रहना ये बस दिल की शरारत है... गलत फहमी में मत रहना हमी को देख कर वो मुस्कुराता है, तो हैरत क्या है..? उसे हसनें की आदत है... गलत फहमी में मत रहना मैं तुझको चाहता हूँ बात ये सच है मगर फिर भी मुझे तेरी जरूरत है... तेरी गलत फहमी में मत रहना ©Romil Shrivastava #sunset_time यूँ ही