Nojoto: Largest Storytelling Platform

नदी किनारे नदी किनारे बैठा मैं अविरल उसको देख रह

नदी किनारे 

नदी किनारे बैठा मैं
अविरल उसको देख रहा था
उसकी बहती धारा में मैं
साया अपना खोज रहा था
दिख न रहा था मुझे उसमें
किंचित भी अपना साया
उसकी बहती धारा में मैं
ऐसा विचारों में खोया
कर रही थी मार्गदर्शन ये
मकसद था मुझे समझाना
यूंँ ही चलते रहना जीवन में
नहीं तुम कभी भी रुक जाना
रुक गए यदि जीवन में
चित्त दूषित हो जाएगा
कई विकार उत्पन्न होंगे
और जीवन नष्ट हो जाएगा
मुझे देखो और सीखो लगन से
मेरा अविरल बहना ही तुमको समझाएगा
कांँटे बहुत हैं राहों में
इस पर चल कर ही मंजिल पाएगा
...................................................
देवेश दीक्षित

©Devesh Dixit
  #नदी_किनारे #nojotohindi #nojotohindipoetry 

नदी किनारे 

नदी किनारे बैठा मैं
अविरल उसको देख रहा था
उसकी बहती धारा में मैं
साया अपना खोज रहा था
deveshdixit4847

Devesh Dixit

New Creator

#नदी_किनारे #nojotohindi #nojotohindipoetry नदी किनारे नदी किनारे बैठा मैं अविरल उसको देख रहा था उसकी बहती धारा में मैं साया अपना खोज रहा था #Poetry #sandiprohila

144 Views