Nojoto: Largest Storytelling Platform

चल पड़ा हूं मैं, फिर एक अंजान सफ़र पर पीछे छोड़ का

चल पड़ा हूं मैं,
फिर एक अंजान सफ़र पर
पीछे छोड़ काफ़िला उसकी यादों का।
लेकिन अब कोई उम्मीद नहीं मुझे किसी से
जिसको साथ रहना हैं वो रहे
जिसको जाना हैं वो जाए।
ये सफ़र मेरा हैं, मुझे तय करना हैं।
मंज़िल मेरी हैं तो मुश्किलें भी मेरी ही होगी।

©Nikhil Agarwal
  #akelapan #Tanhai #love #lost #broken #newjourney #nojohindi #Nojoto